हिसार : जन्मदिन पर शराब लेने गए युवक व परिजनों पर हमला

महिला के दांत टूटे, पुलिस ने दर्ज किया केस

हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव खरकड़ा में अपने जन्मदिन

के दिन ठेके पर शराब लेने गए युवक को कुछ युवकों ने रास्ता रोककर पीट डाला। जब घायल

युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में

एक महिला के दो दांत टूट गए।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव खरकड़ा निवासी महिला रानी ने गुरुवार को

बताया कि उसके पोते सोहन का जन्मदिन था। उसका पोता सागर गांव के शराब ठेके पर रात को

आठ बजे शराब लेने गया था। वहां बस अड्डा के पास सागर के बाइक के आगे मनीष पुत्र काला

निवासी खरकड़ा व दो अन्य ने अपना बाइक आगे खड़ा कर दिया तथा सागर के साथ मारपीट करने

लगे। उन्होंने बताया कि सागर ने घर पर फोन किया, तो मेरी लड़की पिंकी व उषा तथा मैं

वहां पर चली गई। वहां पर मनीष व उसके साथ करीब 8-10 अन्य जिनमें एक भोलू, सोनू, मोनू

थे। सभी हमारे साथ गाली-गलौज करने लगे।

हमने उनको समझाने की कोशिश की, तो सभी हमारे

साथ मारपीट करने लगे। उनमें से सुरजा ने मेरे मुंह पर डंडा मारा, बाकी सभी ने सागर,

पिंकी व उषा के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि आरोपियों द्वारा मारी गई चोट से मेरे

मुंह मे खून बहने लगा तथा मेरे दो दांत टूट गए। परिवार वालों ने मुझे इलाज के लिए बरवाला

अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हिसार रैफर कर दिया गया। हमले में हम सबको चोट लगी

हैं।​​​​​​​ बरवाला पुलिस ने महिला रानी की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया

है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर