नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी तीखा हमला बोला।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि आज संजय सिंह ने बेहद विस्फोटक खुलासा किया है। दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि भाजपा पार्टी के कुछ नेता दिल्ली में खुलेआम लोगों को प्रति व्यक्ति 1100 या 1000 रुपये दे रहे हैं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट कर कहा कि भाजपा पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है, इसलिए वो अब पैसे से वोट ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहती है। उनका सभी लोगों से अनुरोध है कि पैसे बांटने से जुड़ा वीडियो को सोशल मीडिया में हर जगह खूब फैला दो और सबको उस पार्टी की सचाई बता दो।
वहीं मनीष सिसोदिया ने एक्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में फर्जीवाड़ा की सारी हदें पार कर दी हैं। वहीं प्रेस वार्ता में सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में भाजपा के कुछ नेताओं ने दिल्ली में वोट खरीदने के लिए 1100-1100 रुपये बांटे थे। इस बात की चर्चा मीडिया और पूरी दिल्ली में हुई। खुलेआम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई।
इसी क्रम में सौरभ भारद्वाज
ने कहा कि वोट खरीदने के लिए पैसे देना भ्रष्ट आचरण की परिभाषा में सीधे तौर पर आता है। यह भ्रष्टाचार है। चुनाव आचार संहिता लगने के बावजूद दिल्ली के अंदर खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। लेकिन उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि भ्रष्टाचार के अंदर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी