बंजार के गांव तांदी में भयंकर अग्निकांड, कई मकान आग की चपेट में

कुल्लू, 01 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू की बंजार तहसील के अंतर्गत गांव तांदी में भीषण अग्निकांड हुआ है। घटना नव वर्ष के पहले ही दिन बुधवार को हुई जब तांदी गांव में लकड़ी निर्मित मकान में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते एक के बाद एक कई मकान अग्निकांड की चपेट में आ गए। गांव में हर तरफ धुआं ओर आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौका पर पहुंच गए हैं। आग की लपटों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। स्थानीय विधायक सुरेन्द्र शौरी भी मौका पर पहुंच गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर