मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर एडीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने जिले के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने फतहा घाट, बरियाघाट और नारघाट समेत अन्य घाटों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और अलाव जैसी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इसके अलावा, उन्होंने आवश्यक सुधार और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मीरजापुर को निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी घाटों पर सफाई, रोशनी, सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सही ढंग से लागू हों।
नगर पालिका और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान घाटों पर बढ़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए विशेष तैयारी की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा