छपरा में ए.एल.टी.एफ. की गाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
- Admin Admin
- Nov 21, 2025


सारण, 21 नवंबर (हि.स.)। छपरा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अत्यंत दुखद घटना हुई, जहाँ एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान पुरानी गुरहट्टी निवासी आरती देवी के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से थाने के एक पदाधिकारी के लिए खाना बनाने का काम कर रही थीं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ए. एल. टी. एफ. की एक प्राइवेट गाड़ी और थाने के एक कर्मी की गाड़ी को स्टार्ट कर आगे बढ़ाया जा रहा था। जिस जगह पर दोनों गाड़ियां खड़ी थीं, ठीक उसी समय आरती देवी वहाँ से गुजर रही थीं। पुलिस उपाधीक्षक राम पुकार सिंह के मुताबिक गाड़ी स्टार्ट होते ही जैसे ही आगे बढ़ी, महिला दुर्भाग्यवश नियंत्रण खो बैठीं और दूसरी खड़ी गाड़ी से टक्कर लगने के क्रम में जमीन पर गिर गईं।
इस दौरान, ए. एल. टी. एफ. की प्राइवेट गाड़ी का पहिया महिला के पैर पर चढ़
गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को आनन - फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी के ड्राइवर और इस हादसे से संबंधित कर्मी को तुरंत हिरासत में ले कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया। वही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिरासत में लिए गए ड्राइवर और संबंधित कर्मी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



