बीटीसी चुनाव के लिए नेता बीपीएफ से टिकट के लिए कर रहे आवेदन

कोकराझार (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। आगामी बीटीसी परिषद चुनाव को केंद्रित कर पार्टियों के नेता अपनी दावेदारी के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते परिषद क्षेत्र की चुनावी राजनीति धीरे-धीरे गर्म हो रही है। हालांकि, बीटीसी चुनाव की तारीख अभी तक चुनाव आयोग द्वारा घोषित नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी जमीनी ताकत मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सभाएं आयोजित कर रहे हैं। पार्टी में नए सदस्यों को शामिल कर रहे हैं और लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए विभिन्न उपाय अपना रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर आगामी बीटीसी चुनाव में प्रत्येक क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को बीपीएफ पार्टी कार्यालय में आवेदन जमा करने के लिए बीपीएफ पार्टी ने 31 जनवरी की तारीख तय की है। इस कड़ी में आज बीपीएफ पार्टी से 7 नंबर फकीराग्राम चुनाव क्षेत्र के लिए टिकट मांगते हुए अलोकेश दत्ता ने अपना आवेदन पत्र जमा किया। अन्य कई नेता भी बीपीएफ से टिकट के लिए आवेदन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर