राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शिविर भुनेश्वर में टीओटी ट्रेनिंग कैम्प में जिला कोरबा का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

कोरबा 05 जून (हि. स.)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के मार्ग निर्देशन में उड़ीसा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में भुनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 अप्रैल से 05 जून तक किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोरबा से 5 आपदा मित्र सूर्यकांत जोशी, चन्द्रभान जोशी, गुणवंत नायक, टोकन लाल राजवाडे़ एवं निलेश साहू उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित थे।
इस ट्रेनिंग में फायर सेफ्टी रेस्क्यू, वाटर रेस्क्यू, सीपीआर, सीवीआरएम, फिजिकल एसेसमेंट, आईएफडी, पेसेंट मूविंग एण्ड लिफ्टिंग होरिजेंटल एंण्ड वर्टिकल थ्री लूप, स्लाइडर रेस्क्यू, बाढ़, भूंकम्प, सूनामी, भूस्खलन से बचने तथा फस्टेट के रूप में सुरक्षा करने, लाईन सर्च, हिलिन सर्च, डिजास्टर प्रिपेरेडनेस इत्यादि ट्रेनिंग दिया गया। जिला कोरबा के उक्त पांचों आपदा मित्र ने मेहनत व लगन से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण ऐकडमी द्वारा जिला कोरबा की पांचो आपदा मित्र का भूरी-भूरी प्रशंसा किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कोरबा में 300 आपदा मित्रों का नामांकन कर लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से उक्त 5 आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर के रूप में भुनेश्वर उड़ीसा मे प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त पांचों आपदा मित्र जिला कोरबा के शेष 295 आपदा मित्रों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी