बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव 7 को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में, 30 देशाें के एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे 

केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल होंगे शामिलदो हजार से अधिक कलाकार पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

अहमदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था के प्रमुखस्वामी महाराज की जन्मजयंती के दिन 7 दिसंबर को अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सेवा और समर्पण के रूप में बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीएपीएस के आध्यात्मिक प्रमुख और गुरुहरि महंत स्वामी महाराज के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 30 देशों के कार्यकर की मौजूदगी में दो हजार से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

सेवा व समर्पण के बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए अक्षरधाम मंदिर स्थित बीएपीएस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक साधु ज्ञानानंद स्वामी ने बताया कि अहमदाबाद के विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सेवा और समर्पण का विश्व का सबसे बड़ा उत्सव “बीएपीएस कार्यकर स्वर्ण महोत्सव 7 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज के स्थापित इस संस्था का स्वर्ण महोत्सव इसी जनवरी 2024 में सूरत में शुरू हुआ था, अब इसका समापन 7 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा। इसमें विभिन्न बीएपीएस केंद्रों के उन कार्यकर्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया है, जिन्होंने युद्धरत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने से लेकर देशभर में विभिन्न जगहों पर भूकंप व सुनामी के दौरान लोगों को बचाकर मानवता की सेवा की है।

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में केवल एक लाख बीएपीएस कार्यकर्ताओं को ही जगह मिलेगी। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आगंतुकों के लिए रिवरफ्रंट और स्टेडियम के प्रवेश द्वारों के पास 1,300 बसों और हजारों वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसका ट्रैफिक प्रबंधन स्वयंसेवक ही संभालेंगे। उन्होंने बताया कि बीएपीएस के स्वयंयेवकों ने गांधीनगर, दिल्ली और रॉबिंसविल (अमेरिका) में स्वामीनारायण अक्षरधाम और हाल ही में प्रतिष्ठित अबू धाबी मंदिर सहित देश विदेश में 1,800 से अधिक मंदिरों के निर्माण में योगदान दिया। बीएपीएस कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के अतिरिक्त, भूकंप, बाढ़, सुनामी, और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान 25 गांवों को पुनः बसाने और 75 स्कूलों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 7 दिसंबर को शाम 5 बजे से रात साढ़े आठ बजे तक आस्था टीवी चैनल और लाइवडॉटबीएपीएसडॉटओआरजी पर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह

   

सम्बंधित खबर