परीक्षा को जुनून के रूप में लिया जाए तो सफलता के मार्ग  में कोई बाधा नहीं आतीः अश्विनी वैष्णव 

नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीएमसी की 'एग्जाम वॉरियर' पहल में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर परीक्षा को जुनून के रूप में लिया जाए तो सफलता के मार्ग में बाधा और तनाव कोई चिंता उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि जीवन की प्रत्येक परीक्षा को जुनून के साथ लिया जाना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया तथा उनसे उनकी चित्रकला की थीम से संबंधित प्रश्न भी पूछे। अश्विनी वैष्णव शनिवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वारियर्स” थीम पर एक कला महोत्सव - आर्टथॉन में छात्रों का मनोबल बढ़ा रहे थे। इस आयोजन में चाणक्यपुरी के स्कूलों के 4000 छात्रों ने भाग लिया।

आर्टथॉन कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य सरिता तोमर और दिनेश प्रताप सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल अध्यापकगण उपस्थित थे।

इस मौके पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिनचर्या में कला प्रत्येक व्यक्ति के तनाव को दूर करने का एक बेहतर माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा को जीवन की एक आनंदमयी घटना के रूप में उत्साह के साथ लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कला प्रकृति के रूप में हमारे आस-पास फैली हुई है तथा यदि हम निरंतर प्रकृति के संपर्क में रहें तो हम उससे प्रेरणा ले सकते हैं।

इस अवसर पर एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा ने विद्यार्थियों के लिए इस अनूठे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की, क्योंकि इससे विद्यार्थी एक परीक्षा योद्धा के रूप में तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि यह कला कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री का संदेश सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाता है और इससे उन्हें परीक्षा के तनाव से भी मुक्ति मिलती है।

कला कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों ने भी भाग लिया तथा उन्होंने पेंटिंग बनाई तथा छात्रों को रचनात्मकता तथा उनकी कल्पनाशीलता के लिए प्रेरित किया। इनमें जतिन दास, (पद्म भूषण), जय प्रकाश, (पद्म श्री), कंचन चंद्र, हर्षवर्धन, कल्याण जोशी, प्रदोष स्वैन, डॉ. विजय एम धोरे, रीना सिंह, अनस सुल्तान, मनोज कुमार मोहंती, नरेंद्र पाल सिंह, कन्नू बेहरा, असित कुमार पटनायक तथा अंकित शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर छात्रों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर एक पेड़ मां के नाम लिखे पौधे लगाए। एनडीएमसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने छात्रों के बीच क्यूआर कोड वाले पौधे वितरित किए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश पर आधारित एक लघु फिल्म भी छात्रों के लिए प्रदर्शित की गई। मोरारजी देसाई योग संस्थान के योग गुरुओं द्वारा तनाव प्रबंधन पर एक योग सत्र आयोजित किया गया।

समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम में 30 दिव्यांग छात्रों ने भी भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर