आओ स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत सांसद व विधायक ने किया स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री का वितरण।

बेतिया, 16 मई (हि.स.)। पश्चिमी चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड क्षेत्र के बैकुठवा अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा कठईया में आओ स्कूल चले हम अभियान के तहत पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ के सौजन्य से स्कूल बैग एव शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेतिया सांसद संजय जयसवाल व विधायक नारायण प्रसाद मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों को प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने अंग वस्त्र व फुल माला से स्वागत व सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री दिया गया।

सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि आओ स्कूल चले अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और स्कूलों में उनका नामांकन सुनिश्चित करना है। यह अभियान शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है।

सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनुठा पहल कर रही है जिससे हर वर्ग समुदाय के बच्चे शिक्षा से जुड़कर आगे बढ़ेंगे।विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि आओ स्कूल चले अभियान शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है जो बच्चों को शिक्षा से जोड़कर और उन्हें शिक्षित बनाकर समाज को बेहतर बनाने में मदद करता है।

मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री निरज कुमार बबलू, मंडल अध्यक्ष देवि दयाल प्रसाद, जिलाध्यक्ष रुपक लाल श्रीवास्तव, उमेश पांडे, पन्नालाल साह,चंद्रमा सिंह,अमीत तिवारी सहित शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर