पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट पर कैंडल जलाया

वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार की भोर (ब्रह्म मुहूर्त) में श्री काशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल ने श्रद्धा और आक्रोश का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत किया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन व पाठ के बाद भक्तों ने मंदिर के गेट नंबर 4 पर कैंडल जलाकर हमले के प्रति विरोध दर्ज कराया।

इस अवसर पर उपस्थित शिवभक्तों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन साधकर बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।

इससे पूर्व दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती के दौरान भी गहरी संवेदना प्रकट की गई। आरती में शामिल अर्चकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। सात अर्चकों ने मां गंगा में दीपदान कर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की।

इस श्रद्धांजलि सभा में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर