जादवपुर यूनिवर्सिटी छात्र आंदोलन के समर्थन में उतरा अभया मंच

कोलकाता, 02 मार्च (हि. स.)। आऱजीकर कांड के खिलाफ आंदोलन के जरिये अस्तित्व में आये अभया मंच ने जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई अशांति की निंदा करते हुए छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त किया है।

आरोप है कि शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार के सामने प्रदर्शन करते समय दो वामपंथी छात्र घायल हो गए। छात्रों का दावा है कि शिक्षा मंत्री की कार ने उनमें से एक को कुचल दिया। रविवार को अभया मंच के तीनों संयोजक- पुण्यब्रत गुण, मनीषा अदक और तमोनाश चौधरी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छात्रों के खिलाफ कथित ज्यादती की निंदा की गई।

इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हमने अतीत में कभी भी ऐसी घृणित और आपराधिक घटना नहीं देखी, जैसी कल यानी एक मार्च को जादवपुर में हुई। पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार चढ़ा दी, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं और वे अस्पताल में इलाजरत हैं। इस निंदनीय हमले ने हर लोकतांत्रिक व्यक्ति के मन में विरोध पैदा कर दी है। यह हमला केवल छात्रों पर नहीं बल्कि हर नागरिक पर हमला है, जो न्याय और लोकतंत्र की मांग करते हैं। अभया मंच इस जघन्य घटना का कड़ा विरोध और निंदा करता है। हमारे बहादुर छात्र स्पष्ट और अडिग मांगों के साथ आगे आए हैं। हम उनके आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर