एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

भागलपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की अराजक व्यवस्था को देखते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना दिया। अखिल विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, विश्वविद्यालय कार्य आयाम प्रमुख हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष सिंह तोमर एवं जिला संयोजक रोहित राज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर निरंतर संघर्ष करेगी। आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ करेगी।

उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को लेकर आंदोलन किया गया लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन हमारे मांगों को अविलंब पूरा करे अन्यथा विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन खड़ा कर विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों को उजागर करेगी। विश्वविद्यालय से हमारे मांग है कि पैट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच हो, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं जल्द पुनः परीक्षा किया जाय। विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों पर अवैध कब्जा को हटाया जाए। जांच कमेटी में बैठे लोगों की मानक बिंदु तय हो और अनर्गल बातें कर अपने आप को शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग का एजेंट बताने वाले जांच कमेटी की सदस्यों का एवं पूरे जांच कमेटी की जांच की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर