उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र

उद्योग मंत्री का अररिया में हुआ भव्य स्वागत, मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र

फारबिसगंज/अररिया, 11 जुलाई (हि.स.)।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं अररिया जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा का आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला अध्यक्ष के निजी आवास पर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया एवं बाबा सुंदरनाथ धाम का स्मृति चिन्ह दिया गया।

उनके साथ जदयू के जिला अध्यक्ष अशीष पटेल ,नरपतगंज विधानसभा के विधायक जयप्रकाश यादव ,अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार झा सहित दर्जनों की संख्या में NDA कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री मिश्रा ने 2025 विधानसभा चुनाव में अररिया के सभी 6 विधानसभा जीत का मंत्र दिया और सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कार्यक्रमों को जमीन पर उतरने का आहवान भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर