महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल के श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, दो की मौत, 11 घायल
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/4a871905bcfc33639682987051763139_1457247565.jpg)
शिमला, 8 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कांगड़ा जिले की बैजनाथ तहसील के गांव छोटी डॉली के दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
यह दुर्घटना शनिवार प्रातः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली के पास हुई। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर (HP 01D-8278) सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। ट्रैवलर में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 11 घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, सरकार घायलों की देखरेख में जुटी
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हिमाचल सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि सभी घायलों को उचित इलाज मिले और जरूरत पड़ने पर उन्हें हिमाचल लाने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान हो। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
प्रशासन और सरकार राहत कार्यों में जुटी
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन मृतकों के शवों को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा