गोपाल विट्ठल बने जीएसएमए बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
जम्मू 3 फरवरी (हि.स.)। भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल को जीएसएमए बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तब हुई जब टेलीफोनिका के चेयरमैन और सीईओ जोसे मारिया एलवारेस-पैलेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
हाल ही में गोपाल विट्ठल को दूसरी बार जीएसएमए बोर्ड का डिप्टी चेयर चुना गया था। इससे पहले वह 2019-2020 के दौरान भी बोर्ड के एक महत्वपूर्ण सदस्य रह चुके हैं। उनके पास दूरसंचार क्षेत्र में गहरा अनुभव है और यह नियुक्ति उनकी नेतृत्व क्षमता और विशेषज्ञता को दर्शाती है।
जीएसएमए दूरसंचार उद्योग का एक वैश्विक संगठन है जो 1100 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ-साथ हैंडसेट और डिवाइस निर्माता, सॉफ्टवेयर कंपनियां, नेटवर्क उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा इससे जुड़ी कई अन्य संस्थाएं भी दूरसंचार उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी