-ट्रक को घटनास्थल पर छोड़ भाग गया ट्रक चालक, तलाश में जुटी है पुलिस
झज्जर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम मार्ग पर गांव याकूबपुर के निकट हुई दुर्घटना में एक ट्रैक्टर सवार ग्रामीण की मौत हो गई। वह निकटवर्ती गांव सोंधी का निवासी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे का कारण बने ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है।
गांव याकूबपुर के निकट गुरुग्राम की ओर जा रहे ट्रैक्टर में सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। घटना में गांव सोंधी के निवासी बंटी की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक दोषी चालक अपने ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर सदर थाना झज्जर से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बंटी एक बेटे और एक बेटी का पिता था। वह अपने भाई सोनू के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर किसी काम के लिए फरखनगर जा रहा था। सोनू ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सदर थाना झज्जर से आए मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक युद्धवीर सिंह ने बताया की सोनू के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है। उम्मीद है कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज