ऑटो और बाइक की टक्कर में दो की मौत चार घायल

गोड्डा, 1 मार्च (हि.स.)। जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़पा गांव के पास बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद शनिवार की सुबह में दो युवक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को मेहरमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डाक्टर महमूद आलम ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में उसकी पहचान कोंकरा गांव के संतोष दास (24) तथा प्रतापपुर गांव के मंगल राम (24) के रूप में हुई।

गंभीर रूप से घायलाें में प्रतापपुर राकेश कुमार ( 22) तथा माला देवी (45) को बेहतर इलाज के लिए कर्मचारी जिला मुख्यालय से सदर अस्पताल तथा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।

वहीं देवली देवी ( 32 ) और बुगो देवी ( 41 )को उपचार के पश्चात घर भेज दिया । बताया जाता है कि ऑटो और बाइक पर सवार लोग मधुरा में दंगल मेला देखकर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गई।

थाना प्रभारी अमित मार्की ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है। साथ ही दोनों युवक के शव को पाेस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

   

सम्बंधित खबर