नौगाम पुलिस स्टेशन में आकस्मिक विस्फोट: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, आईजीपी कश्मीर ने स्थति का किया आकलन
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
श्रीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शनिवार को स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस स्टेशन नौगाम में रात में हुए आकस्मिक विस्फोट स्थल पर पहुँचे।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कुछ ही देर बाद इलाके का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया तथा घटनास्थल से रवाना होने से पहले ग्राउंड अधिकारियों को जानकारी दी।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी भी आज सुबह घटनास्थल पर पहुँचे और विस्फोट से जुड़ी परिस्थितियों का प्रत्यक्ष जायजा लिया।इससे पहले एक सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की थी कि नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए आकस्मिक विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 29 अन्य घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



