हिसार : दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ जुगलान निवासी

कुलदीप ने पुलिस को शिकायत दी है। कुलदीप शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म

में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। शिकायत में कुलदीप ने गुरुवार को कहा है कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म

विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो वह इसे

हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे। शिकायत में कुलदीप कुमार ने कहा है कि 17 नवंबर रविवार

को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था।

फिल्म 5

दिसंबर को रिलीज होगी, कार्यक्रम में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंची

थी। मैंने देखा ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू

अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे

मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान

करता हूं मगर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पैसों के लिए एक विशेष धर्म की आस्था को ठेस

पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो 'पुष्पा 2 द रूल'

को हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे। एक्टर अल्लू अर्जुन का ई मेल आईडी और स्थाई पता

शिकायत में दिया गया है। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि डायरेक्टर और कलाकारों

के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि अभी शिकायत आई है। उच्च

अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर