फतेहाबाद पुलिस ने हजाराें की ठगी के आराेपी काे किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद में फोटो स्टूडियो का काम करने वाले युवक से हजारों की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गौरव निवासी चतरगढ़ पट्टी, जिला सिरसा के रूप में हुई है। इस बारे भट्टूकलां पुलिस ने 9 दिसंबर को गांव बनगांव निवासी राधेश्याम की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अपनी शिकायत में राधेश्याम ने कहा था कि उसकी फतेहाबाद में भट्टू रोड पर फोटो स्टूडियो की दुकान है। उसकी दुकान के पास निर्मला नामक महिला ब्यूटी पार्लर का काम करती है। गत दिवस उसके फोन पर कॉल आया। फोन करने वाली ने कहा कि वह उसके पड़ोस में ब्यूटी पार्लर की दुकान से निर्मला बोल रही है। उसने लडक़े को सामान लेने बाजार भेजा था और वह दुकान पर है। उसके लडक़े को जो सामान खरीदना था, उसमें 2500 रुपये की कमी आ गई है। वह उसके मोबाइल में 2500 रुपये डाल दें, वह उसे यह बाद में दे देगी। इसके बाद उसने बताए गए मोबाइल नंबर पर यह रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसके पास दोबारा फोन आया कि बिल ज्यादा बन गया है, वह दोबारा 2500 रुपये ट्रांसफर कर दे। इस पर उसने यह रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने घर जाकर अपनी पत्नी से कहा कि वह निर्मला से पांच हजार रुपये ले आए। इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि उसे तो रुपयों की कोई जरूरत नहीं है। इस पर उन्होंने निर्मला से बात की तो उसने बताया कि उसने कोई पैसे नहीं मांगे, उसके साथ किसी ने फ्रॉड किया है। इस पर उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। जब उसने जिस नंबर पर पैसे ट्रांसफर किए थे, उसके बारे में पता किया तो उसे पता चला कि यह नंबर गौरव पुत्र सुभाष निवासी प्रेमनगर गली, चतरगढ़ पटी, सिरसा का है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने आरोपी गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर