मेघालय के पेट्रोल पंप से चार लाख चुराने का आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी, 3 मार्च (हि.स.)। राजधानी की वशिष्ठा पुलिस ने बिहरबाड़ी इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक पर मेघालय के नोंगपो में एक पेट्रोल पंप से चार लाख रुपये चुराने का आरोप है।

वशिष्ठ पुलिस ने सोमवार को बताया है कि मेघालय के नोंगपो स्थित उमलिंग पेट्रोल पंप से चार लाख रुपये चोरी के मामले में वशिष्ठा पुलिस थाना पुलिस ने यहां बिहरबाड़ी इलाके से सुनील कुमार झा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित सुनील को आगे की जांच के लिए मेघालय के खानापाड़ा पुलिस थाना को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। इस संबंध में मेघालय के नोंगपोह पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर