बीएमसी आयुक्त ने लिया सेवन हिल्स अस्पताल का जायजा

मुंबई, 2 मार्च (हि.सं.)। रविवार को बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया, उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समधान व्यक्त किया।

अंधेरी पूर्व स्थित मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल का संचालन बीएमसी द्वारा किया जाता है। अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा सुविधाओं का बीएमसी आयुक्त गगरानी ने निरीक्षण किया। यहां 50 बिस्तरों वाली गहन चिकित्सा इकाई, डायलिसिस सेवाएं, डायग्नोस्टिक्स, बाह्य रोगी विभाग आदि शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थल, सफाई, रखरखाव आदि कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्रकांत पवार के अनुसार मुंबई के पश्चिमी उपनगरों के साथ-साथ निकटवर्ती पूर्वी उपनगरों से भी मरीज इस अस्पताल में आते हैं। वर्तमान में 306 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अस्पताल कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मेडिसिन और सर्जरी सहित विभिन्न प्रकार की उपचार सेवाएं प्रदान करता है। सीप्ज़, हवाईअड्डों आदि स्थानों से तत्काल ईलाज की आवश्यकता वाले मरीज भी यहां आते हैं। मरोल और सीप्ज़ जैसे मेट्रो रेलवे स्टेशनों के कारण नागरिकों के लिए सेवन हिल्स अस्पताल आना अधिक सुविधाजनक हो गया है। विशेष कार्य अधिकारी डॉ. महारुद्र कुंभारे ने बताया कि इस अस्पताल में कुल बिस्तरों में से 20 प्रतिशत यानी 61 बेड बीएमसी द्वारा रेफर किए गए मरीजों के लिए आरक्षित हैं। अस्पताल में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना और अन्य सरकारी योजनाएं भी क्रियान्वित की जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर