अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने गांव कापड़ो
गांव निवासी रूपक हत्या मामले में एक और चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान
मंडी आदमपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने गुरुवार
को बताया कि उपरोक्त आरोपी कापड़ो निवासी रूपक का अपहरण कर उसे चोटें मारने की वारदात
में शामिल था, जिस कारण इलाज के दौरान रूपक की मृत्यु हो गई। थाना आदमपुर में 30 नवंबर
2024 को अग्रोहा मेडिकल से कापड़ो निवासी रूपक की लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण
मृत्यु होने के बारे सूचना मिली। मृतक के पिता समंदर ने बताया कि गांव काबरेल में सौरभ,
पुनीत सहित अन्य लड़कों ने बोलेरो गाड़ी में उसके बेटे रूपक का अपहण कर उसे गंभीर चोटें
मारी है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले
में मुख्य आरोपी सिकंदरपुर भिवानी निवासी अजीत उर्फ पुनीत सहित पहले तीन आरोपियों को
गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अजीत उर्फ पुनीत ने पुराने
झगड़े की रंजिश में अपने साथियों सहित रूपक का अपहरण कर उसे लाठी डंडों से गंभीर चोटें
मारी। वारदात में आरोपी राहुल भी शामिल था। चोटों के कारण इलाज के दौरान रूपक की मृत्यु
हो गई। पकड़े गए आरोपी राहुल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर