गुरुग्राम: डीटीपी बोले, तेरे घर के शौचालय के आगे सब्जी की दुकान लगवाता हूं... 

-गुरुद्वारा के सामने सब्जी मंडी में डीटीपी ने सब्जी विक्रेता से कही यह बात

-दुकानों के बाहर सब्जी लगाकर बैठे सब्जी विक्रेताओं को दी नसीहत

गुरुग्राम, 4 जनवरी (हि.स.)। डीटीपी आर.एस. बाट ने शुक्रवार देर यहां गुरुद्वारा के सामने सब्जी मंडी में पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं को नसीहत दी। उन्होंने यहां सार्वजनिक शौचालय के पास सब्जी की दुकान लगाए बैठे दुकानदार को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही अन्य सब्जी बेचने वालों पर भी वे जमकर बरसे।

सब्जी मंडी में दलबल के साथ डीटीपी आर.एस. बाठ ने दस्तक दी।

उन्होंने यहां राहत में सब्जी व फलों की रेहड़ी लेकर खड़े, जमीन पर सब्जी की दुकान लगाए बैठे दुकानदारों को लताडऩा शुरू किया। डीटीपी ने यहां सार्वजनिक शौचालय के बाहर सब्जी लगाकर बैठे एक व्यक्ति को खूब लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि वे पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि यहां पर सब्जी नहीं लगानी। फिर भी ऐसा किया जा रहा है। इस पर सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसने सब्जी लगानी बंद कर दी थी। आसपास जब दूसरे लोग लगाने लगे तो उसने भी लगानी शुरू कर दी। इस पर डीटीपी और भी भडक़ गए। उन्होंने उसका नाम, पता पूछा। इसके बाद कहा कि सब्जी उठाओ और अपने घर चलो। तुम्हारे घर के शौचालय के बाहर सब्जी की दुकान लगवाता हूं। घरवालों को भी पता चले कि मंडी में शौचालय के बाहर कैसे सब्जी की दुकान लगाकर रास्ता रोका जाता है। दुकानदार भविष्य में ऐसा ना करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन डीटीपी उसे लताड़ लगाते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर