राेहतक: गौड़ ब्राह्मण संस्था के चुनाव करवा कर पहरावर जमीन के लिए ग्रांट पास करे सरकार : जयहिंद

रोहतक, 8 जनवरी (हि.स.)। पहरावर जमीन मामले को लेकर बुधवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन रोहतक कोर्ट मे पेश हुए। उन्होंने बताया कि कि गौड़ ब्राह्मण संस्था की पहरावर की जमीन पर दो सरकारों ने लगभग 14 सालों से कब्जा कर रखा था। उन्होंने संस्था की जमीन दिलाने के लिए संघर्ष किया और अब वह जमीन संस्था को मिल भी चुकी है, लेकिन उन पर दर्ज मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है। अलग-अलग विभागों की गवाहियां चल रही है।

जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील करते हुए कहा कि वह जमीन संस्था को मिल चुकी है तो उस जमीन पर डेवलेपमेंट के लिए फंड जारी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जब जाट, सैनी व वैश्य संस्था के चुनाव हो चुके है तो गौड़ ब्राह्मण संस्था के भी चुनाव करवाए जाएं और संस्था के लिए ग्रांट भी जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 16 एकड़ जमीन पर स्कूल, स्टेडियम, कॉलेज व हॉस्पिटल बनने है ताकि 36 बिरादरी के बच्चों को शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल सके। सरकार को इसके लिए ग्रांट पास करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर