चोरी हुई स्कूटी के साथ आरोपित गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग ने रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान चोरी हुई स्कूटी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अरुप मंडल है। वह सिलीगुड़ी के सात नंबर वार्ड के विवेकानंद रोड का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, 18 नवंबर को सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ इलाके से एक स्कूटी चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई थी। बुधवार देर रात पुलिस को टिकियापाड़ा इलाके में एक युवक को स्कूटी के साथ पकड़ा गया। उससे रोककर पूछताछ करने पर उसकी बातों पर संदेह हुआ। जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह चोरी की स्कूटी है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है। बाद में पुलिस ने आरोपित युवक को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर