साइबर पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध कराकर ठगी करने वाले चार आरोपित पकड़े 

डूंगरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की ओर से जिले भर में साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और एक लैपटॉप भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।

साइबर थानाधिकारी गिरधारी लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 17 जनवरी को साइबर थाने में शिकायत आई थी कि इंदौडा गांव के पास कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर साइबर थाना पुलिस, साइबर सेल टीम, दोवड़ा थाना पुलिस की टीम का गठन कर टीम इंदौडा गांव पहुंची तथा घटनास्थल पर जाकर कुछ युवकों को डिटेन कर उनके मोबाइल फोन चेक किये तो युवकों द्वारा देश भर में लोगों को अश्लील फोटो भेज कर उनसे ठगी करते हुए अलग-अलग खातों में राशि ऐंठने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने इंदौड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र जगजी पाटीदार, विंकेश पुत्र तेजेंग पाटीदार, देवेंद्र पुत्र धूलजी पाटीदार और दिनेश पुत्र धूलजी पाटीदार को गिरफ्तार किया। वहीं, एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि सोशल मीडिया पर विभिन्न वेबसाइटों पर फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर फर्जी ऐड जारी कर उस पर फर्जी सिम का नंबर डालकर अश्लील फोटो आमजनों को भेजकर झांसे में लेकर उनको व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भेजे गए अश्लील फोटो की एवज में विभिन्न फर्जी खातों में राशि डलवाकर साइबर ठगी की जाती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपिताें के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 16 मामले दर्ज है।

साइबर शील्ड अभियान के बारे में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अब तक जिले भर में कुल पांच प्रकरण दर्ज कर 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे साइबर ठगी में लिफ्ट 50 मोबाइल, 96 सिम कार्ड, 18 डेबिट कार्ड, एक कार, एक लैपटॉप, एक वाई-फाई डोंगल जब्त किए जा चुके हैं। गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के आमजन से फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लगभग 19 लाख 43 हजार 255 रुपये की ठगी की जा चुकी है। पुलिस साइबर ठगों के विरुद्ध दर्ज अन्य प्रकरण में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर