खेती के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कला अंब में कमर्शियल एक्टिविटीज, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
नाहन, 01 जनवरी (हि.स.)। पूर्व सैनिक रंग लाल ने आज यहां बताया कि खेती के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कला अंब में कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही है।उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में छोटी बड़ी सैकड़ो फैक्ट्रीयों सहित बहुत सी ऐसी दुकानें और पीजी चल रहे हैं जिनके पास पानी के सरकारी कनेक्शन पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा के ट्रैक्टर टैंकर संचालकों ने कब्जा कर रखा है। रंगलाल ने बताया कि इनमें से अधिकतर ऐसे टैंकर- ट्रैक्टर हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है। बावजूद इसके यह ट्रैक्टर प्रतिदिन लाखों लीटर पानी जमीन से निकलकर फैक्ट्रीयों में बेच रहे हैं। रंगलाल का कहना है कि बग़ैर रजिस्ट्रेशन अथवा नंबर प्लेट के यह ट्रैक्टर टैंकर अगले चक्कर की जल्दबाजी में ओवर स्पीड से चलते हैं जिससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और आगे भी दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।
रंगलाल का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले ही पानी का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है यही नहीं जमीन के पानी से नाहन तथा स्थानीय क्षेत्र को पीने का पानी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। रंगलाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा इस अपने कंट्रोल में नहीं लिया गया तो आने वाले समय में जमीन का पानी खत्म होने से सूखे का संकट पड़ जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर