हिसार : लिफ्ट देकर मोबाइल फोन व नकदी लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

आरोपियों से मोबाइल फोन, नकदी व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामदहिसार, 21 मार्च (हि.स.)। सीआईए व थाना शहर पुलिस ने लिफ्ट देकर मोबाइल फोन और नकदी लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बहबलपुर निवासी मितेश, सुल्तानपुर निवासी नवीन और हिसार के शिव नगर निवासी आकाश शामिल है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में शहर थाना में लक्ष्मी विहार कॉलोनी बरवाला निवासी विनोद कुमार ने तीन युवकों द्वारा उससे लिफ्ट दे मोबाइल फोन और नकदी लूटने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह 13 मार्च की रात करीब दस बजे दिल्ली से शहर के बस स्टेंड पर आया था। बरवाला जाने के लिए बस स्टेंड के बाहर वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बस स्टेंड के सामने एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी चला रहे युवक ने बरवाला जाने की आवाज लगाई। आवाज सुनकर उसकी कार में बैठ गया। पिछली सीट पर पहले से दो युवक बैठे हुए थे। उसके बाद चालक कार को लेकर सिरसा हाइवे पर चल पड़ा। जैसे ही ढंदूर ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो पिछली सीट पर बैठे युवकों ने कहा कि जो कुछ है निकल कर दे दो नहीं तो जान से मार कर फेंक देंगे। इस पर उसने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है, इस पर वे मारपीट करने लगे और मोबाइल फोन छीनकर जेब से 2500 रुपये निकाल कर कार से नीचे उतार दिया और सिरसा की तरफ फरार हो गए। फिर वह दूसरी कार में बैठकर बरवाला पहुंचा। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल फोन, 800 रुपए और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों ने पहले भी आपराधिक वारदातें की है। इन तीनों के खिलाफ थाना सदर, एचटीएम और अर्बन एस्टेट में चोरी के केस दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर