हिसार : गाड़ियां साफ करने वाले ने लगाई सिल्वर अपार्टमेंट में आग
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

टाइम पर आने को कहने और धमकाने से नाराज था आरोपी
सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी करने के मामले में एक गिरफ्तार
हिसार, 25 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस की स्पेशल स्टाफ व अर्बन एस्टेट थाना पुलिस
टीम ने सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में गाड़ियों को आग लगाने के मामले में एक आरोपी
को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूर्यनगर में रहने वाले इटावा निवासी विकास के
रूप में हुई है।
स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस
द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी विकास पिछले कई वर्षों से गाड़ी
सफाई का काम करता है। आरोपी विकास सिल्वर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की गाड़ियों
की सफाई करता था। आरोपी को गाड़ी मालिकों ने गाड़ी ठीक से साफ न करने और समय पर आने
के लिए धमकाया था।
इसी रंजिश में आरोपी ने सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों
में 19 और 23 अप्रैल को आग लगाई थी जिसमें 6 गाड़ियों सहित दोपहिया वाहन भी जल गए थे।
इसके बारे में सिल्वर अपार्टमेंट निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने
केस दर्ज करके छानबीन करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ
कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर