झज्जर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 2435 वाहनों के किए चालान
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

झज्जर, 7 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ जिला यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों, ट्रिपल राइडिंग और यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ विकास कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बुलेट पटाखा, ब्लैक फिल्म लगाकर यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते एक माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग करने वाले 259, बिना नंबर प्लेट लगे 355 , ब्लैक फिल्म लगे 32, रॉन्ग साइड ड्राइविंग 439, रॉन्ग पार्किंग 279, ब्लैक फिल्म लगी 32, बिना हेलमेट 190 और बुलेट पटाखा बजाकर शांति भंग करने वाले 18 वाहन चालकों सहित 2435 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।
यातायात प्रबंधक विकास कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।यातायात के नियमों का पालन करके आप न केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज