कोरबा : टी.पी.नगर पाम मॉल में स्वास्थ्य अमले की छापामार कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

कोरबा, 12 मार्च (हि.स.)। टी.पी.नगर पाम मॉल में संचालित डोमिनोस, के.एफ.सी. व जोर्को-ब्रांड आफ फूड लवर में नगर निगम कोरबा के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आज बुधवार को छापामार कार्रवाई करते हुए इन स्वल्पाहारगृहों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इन सभी प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई व स्वच्छता की कमी, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों को न अपनाए जाने आदि से जुड़ी कमियॉं पाई गई, उन पर अर्थदण्ड लगाया गया तथा दो दिवस के अंदर इन सभी कमियों को दूर कर मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के होटल, रेस्टोरेंट, खानपान व स्वल्पाहार केन्द्रों की स्वच्छता साफ-सफाई सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जहॉं कहीं भी स्वच्छता व साफ-सफाई का अभाव व अन्य कमियॉं पाई जा रही है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड लगाने के साथ ही उन्हें तत्काल व्यवस्थाओं को सुधारने, कमियों को दूर करने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं।
निगम के स्वास्थ्य अमले ने डोमिनोस, के.एफ.सी. व जोर्को पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया। प्रबंधन को 2 दिवस के अंदर सभी कमियों को दूर करने के कड़े निर्देश भी दिए। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी के साथ ही वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा एवं स्वच्छता निरीक्षक सचिन्द्र थवाईत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी