सोनीपत: ग्रामीणों की समस्या का समाधान को एक्शन प्लान तैयार

-प्रदीप सांगवान और सिंचाई विभाग

के एसई दिनेश राठी ने किया समाधान

सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। बरोदा

हलका से भाजपा के नेता प्रदीप सांगवान ने गोहाना स्थित सिंचाई विश्राम गृह में सिंचाई

विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। ग्रामीणों को उनसे रुबरु करवाया समस्याओं को

सुना और इसके समाधान के लिए एक्शन प्लान तैयार करके अधिकारियों ने सकारात्मक पहल की।

शुक्रवार

को मीटिंग में सिंचाई विभाग के एसई दिनेश राठी मुख्य रूप से पहुंचे। बैठक में बूटाना

गांव के किसान रामनिवास सरपंच, नफे सिंह सांगवान, रिटायर्ड सूबेदार रामेश्वर ने गांव

बूटाना, नूरण खेङा के खेतों में आ रही सिंचाई समस्याओं को रखा। एसई दिनेश राठी ने उनकी

समस्या का समाधान करने का काम किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता पुनीत

साहनी, कार्यकारी अभियंता अश्विनी फोगाट, एसडीओ अक्षय कौशिक, रजीत मलिक, जिलेदार रोहतास,

फूल कुमार नहरी पटवारी व भाजपा के डॉ.राममेहर राठी, सुरेन्द्र नंबरदार, राजू सरपंच,

सरपंच वजीर भाठिया,जितेन्द्र शर्मा, छोटू सचिव आदिउपस्थितरहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर