लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 770 वाहनों के किये गए चालान
- Admin Admin
- Feb 18, 2025

कानपुर, 18 फरवरी (हि.स.) हाईवे पर वाहनों की लापरवाही के चलते होने वाली दुर्घटनाओं से सबक लेकर अब यातायात पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिसके अंतर्गत 135 वाहन चालकों को जागरुक करते हुए 770 वाहनों के चालान किए गए हैं।
हाईवे पर छोटे बड़े वाहनों द्वारा की जाने वाली लापरवाही के चलते अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। यह दुर्घटनाएं कभी-कभी इतनी भयावाह होती है कि इसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हो जाती है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कानपुर यातायात पुलिस लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के जरिए वाहन चालकों को जागरूक भी कर रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उपयुक्त यातायात रवींद्र कुमार के निर्देश पर शहर के बड़ा चौराहा पर हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। तो वहीं नरामऊ में हाईवे किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने आए वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। इसी तरह से रॉन्ग साइड 194 चलने वाले, ट्रिपल सवारी टू व्हीलर 24, एचएसआरपी 68, अन्य 484 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप