अभिनेता धैर्य करवा ने जयपुर में चुपचाप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण के पति की भूमिका निभा चुके अभिनेता धैर्य करवा ने हाल ही में बेहद सादगी भरे और निजी समारोह में शादी रचा ली है। उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। शादी को लेकर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन अब उनकी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में धैर्य मंडप में अपनी दुल्हन के साथ पारंपरिक लुक में बैठे नजर आ रहे हैं, और दोनों की जोड़ी पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं। शादी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तस्वीरें खुद काफी कुछ बयां कर रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक धैर्य करवा और उनकी मंगेतर की यह खूबसूरत शादी जयपुर में संपन्न हुई। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। वायरल हो रही तस्वीर में धैर्य सफेद और गुलाबी रंग की शेरवानी में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं, वहीं उनकी दुल्हन ने पारंपरिक लाल लहंगा पहन रखा है और दोनों की जोड़ी वाकई बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो धैर्य ने 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण के पति के रूप में सराहना पाई थी। इसके अलावा उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', '83' और हालिया फिल्म 'अपूर्वा' में भी दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी शादी की खबर ने उनके फैंस को चौंका जरूर दिया, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयों का तांता भी लग गया है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर