डायन के संदेह में पोतों ने की दादी की हत्या, गिरफ्तार

सरायकेला, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के समीप बीते रविवार को एक वृद्ध महिला का सिर कटा शव बरामद किया था। पुलिस ने मृत महिला की पहचान कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृत वृद्ध महिला की पहचान सरायकेला के नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्तो (65) के रूप में की गई है। उक्त हत्या को अंजाम वृद्ध महिला के पोते लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने दिया था। दोनों ने सुनियोजित तरीके से तेजधार हथियार से अपने दादी की हत्या की थी। पुलिस अनुसंधान में आरोपितों ने हत्या का जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में उन्होंने दादी की जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोपितों के पास से तेज धारदर चापड़, हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhay  Ranjan

   

सम्बंधित खबर