सुशासन तिहार से लोगों की समस्याओं का होगा समाधान

धमतरी, 8 अप्रैल (हि.स.)। सुशासन तिहार को लेकर लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर भरोसा जताया है। लोगों का कहना है कि इस सुशासन तिहार से समस्याओं का समाधान होगा, वहीं मांगें भी पूरी होंगी। साथ ही शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखने का मौका भी मिलेगा। जिले में सुशासन तिहार को पहले दिन से ही अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है।

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों और नगर निमगों में रखे समाधान पेटी में लोग आकर अपनी मांग, समस्या और शिकायत संबंधी आवेदन डालते नजर आए। जिले में आज पहले ही दिन दो हजार नौ सौ आवेदन समाधान पेटियों में डाले गए।

कलेक्टोरेट में लगे समाधान पेटी में लाल बगीचा वार्ड से आए झाडूराम मंडावी ने पैतृक जमीन के विवाद संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है। शमंडावी बताते हैं कि इससे पहले भी वे इस प्रकरण को लेकर लगभग विभिन्न विभागों में आवेदन किए हैं। अब वे कलेक्टोरेट में लगे समाधान पेटी में आवेदन डाले हैं। उन्होंने प्रदेश के मुखिया साय पर भरोसा जताया और कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी समस्या का समाधान जरूर निकल आयेगा।

मंडावी ने कहा कि, यह प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल है। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा रखी गई समाधान पेटी में अपना आवेदन देने आये तेलीनसत्ती के ओमन सिन्हा ने कहा कि वे समाज कल्याण विभाग में कार्यरत हैं और शासन की श्रमिक सम्मान राशि 4000 हजार रुपये प्रदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार अन्य लोगों के साथ ही दिव्यांगजनों को भी समान अधिकार प्रदाय करने अवसर दे रही है, ताकि वे अपनी समस्याओं को रख सके। अब दिव्यांगजन भी अपनी बात सरकार तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, जिसका यह सुशासन तिहार अच्छा माध्यम है। इस तिहार से सरकार और जनता के बीच की दूरी कम होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर