शत-प्रतिशत तामीला ई-सम्मन मोबाइल एप के माध्यम से कराया जाये:नवीन अरोरा

-अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें ने ली समीक्षा बैठक

गाजियाबाद, 20 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें नवीन अराेरा ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में ई-सम्मन पोर्टल व्यवस्था की प्रगति,समीक्षा एवं वर्तमान में चल रहे इसके संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से समीक्षा की गयी ।

मुख्यालय की तकनीकी टीम ने मध्य प्रदेश ई-सम्मन मॉडल को पीपीटी के माध्यम से गोष्ठी में प्रदर्शित किया गया । वर्तमान में गाजियाबाद में पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में दिनांक 24जनवरी से सभी थानों में ई-सम्मन पोर्टल के माध्यम से न्यायालय से जारी सम्मन, वारण्ट एवं आदेशिकाओं की तामीला किया जा रहा है । अपर पुलिस उपायुक्त अपराध नोडल अधिकारी ई-सम्मन पोर्टल ने कमिश्नरेट गाजियाबाद में ई-सम्मन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सम्मन वारण्ट नोटिस की तामीला में आ रही समस्या सुझाव के बारे में अवगत कराया । अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें मुख्यालय एवं तकनीकी टीम द्वारा ई-सम्मन व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत रुप से आ रही समस्यों के निदान से अवगत कराया गया । जनपद न्यायालय की तकनीकी टीम द्वारा भी अवगत कराया गया कि सम्मन वारण्ट नोटिस को न्यायालय के सीआईएस पोर्टल द्वारा एन-स्टेप के माध्यम से पुलिस के आइसीजेएस ई-सम्मन पोर्टल को भेजा जाता है । बैठक में श्री अरोरा ने निर्देशित किया कि कमिश्नरेट गाजियाबाद में शत-प्रतिशत तामीला ई-सम्मन मोबाइल एप के माध्यम से कराया जाये। न्यायालय और पुलिस द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर सम्मन

वारण्टनोटिस का शत-प्रतिशत तामीला कराये । जिससे ई-सम्मन पायलेट प्रोजेक्ट का सफल क्रियान्वयन हो सके । इसके साथ ही जो भी तकनीकी समस्याएं ई-सम्मन पोर्टल संचालन में आ रही है उसको समय -समय पर तकनीकी मुख्यालय को अवगत कराये। जिससे आ रही समस्यों का समयबद्ध निस्तारण कराया जा सके ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर