सोनीपत: जाम की समस्या का प्रशासन और व्यापारियों मिलकर करेंगे समाधान
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर
बाजार में लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बुधवार को नगर पालिका गन्नौर अध्यक्ष अरुण त्यागी, थाना प्रभारी जसपाल सिंह और व्यापार
मंडल के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जाम की
समस्या और उसके समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
रेलवे
स्टेशन से देवीलाल चौक तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लग रहा है। सड़कों पर अनधिकृत
गाड़ियों की पार्किंग और दुकानों का सामान नाले की सीमा से बाहर रखने की वजह से बाजार
में आवाजाही बाधित हो रही है। नगर
पालिका और पुलिस प्रशासन ने मिलकर इस समस्या को सुलझाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
सामान
व्यवस्थित करने की अपील की गई कि व्यापारी अपनी दुकानों का सामान नाले की सीमा तक ही
रखें। अनधिकृत पार्किंग को लेकर सड़कों पर खड़ी अनधिकृत गाड़ियों पर चालान किया जाएगा।
रेहड़ी वालों को सड़क किनारे उचित स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा। व्यापार मंडल के प्रधान
शेखरचंद जैन ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। नगर पालिका ने स्पष्ट
किया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका ने पूरे शहर में मुनादी करवाने की योजना बनाई है ताकि सभी व्यापारी और नागरिक
इन नियमों से अवगत हो सकें। इस बैठक के निर्णयों से उम्मीद है कि गन्नौर बाजार की जाम
की समस्या में सुधार होगा, और बाजार की स्थिति व्यवस्थित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना