हमने आदिवासी-मूलवासियों को  किया सशक्त : मुख्यमंत्री 

मंच पर उपस्थित सीएम व अन्य

दुमका, 2 फ़रवरी (हि.स.)। गांधी मैदान में झामुमो के 46 वें स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे देश मे 26 हजार करोड़ महिलाओं के लिए बजट दिया है, लेकिन हमारी सरकार केवल महिलाओं के लिए 15 हजार करोड़ बजट का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के आदिवासी-मूलवासियों को सशक्त किया है। अब कोई पैसे के अभाव में पीडीएस दुकान से मिलने वाली सरकारी राशन और सरकार से मिलने वाली बच्चों की साइकिल बेच कर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए फीस नहीं चुकायेगा।

हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिसमें राशन नहीं बेचना पड़ेगा और न हीं बच्चों की साइकिल बेचन की जरुरत पड़ेगी । सरकार मईया योजना, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम अब कोई इलाज या पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर