यमुनानगर मेें किसानों की चेतावनी,गन्ना क्रशरों को परेशान किया तो करेंगे आंदोलन 

यमुनानगर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा गन्ना क्रशर कारोबारियों के सैंपल भरे जाने के विरोध में भाकियू (टिकैत) की एक अहम बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि किसानों से जुड़े कारोबारी गन्ना क्रेशर पर जिला प्रशासन जबरदस्ती सैंपल भरकर उन्हें परेशान कर रहा है। गुर्जर ने कहा कि यह वे क्रशर हैं जो किसान और मजदूर की आमदनी का साधन है। जब किसान को गेहूं बजाई के समय अपनी गन्ना डालना पड़ता है तो इन क्रशरों पर ही किसान अपना गन्ना डालकर समय पर गेहूं की बजाई करता है। जब भी छोटे और मध्यवर्गीय किसान को कोई पैसों की जरूरत पड़ती है तो वह अपनी ट्राली में गन्ना डालकर क्रेशर पर ले जाते हैं और तुरंत भुगतान करके अपना काम चलाते हैं।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र में लगे सैकड़ों गन्ना क्रशरो पर प्रशासन झूठे सैंपल भरकर उनको डराते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि किसान अपने लघु उद्योग चलाकर अपना गुजारा करें लेकिन दूसरी तरफ किसानों के उद्योगों पर सैंपल भरकर उनको डराया जा रहा है। सरकार के पास ऐसा कौन सा सैंपल चेक करने का पैरामीटर है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान जो लगातार ओवरलोड ट्रक प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे हैं, जिनसे लगातार हर रोज आम लोगों के जाने जा रही है उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।

उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी गन्ना क्रशर पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी पहुंचेगा तो भाकियू की टीम उससे पहले वहां पहुंचकर उनको बंधक बनाएगी। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। अगर कोई गन्ना क्रशर का मालिक खराब गुड़ या शक्कर बन रहा है तो उसका नाम उजागर करें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें। लेकिन प्रशासन की गुंडागर्दी हर जगह बर्दाश्त नहीं होगी। भाकियू प्रशासन के इस घटिया हरकतों पर कड़ा निर्णय लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर