श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट विस्तार से व्यापार व पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बलरामपुर,20 फरवरी ( हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए 2025-26 के आम बजट में श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बजट जारी किया गया है। इससे जनपद बलरामपुर वा श्रावस्ती के व्यापारियों के आवागमन में सुविधा बढ़ेगी। भगवान बुद्ध की नगरी श्रावस्ती के साथ ही बलरामपुर में शक्तिपीठ देवीपाटन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जारी बजट का स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत किया है।

व्यापार मंडल तुलसीपुर के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे बलरामपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन और श्रावस्ती के पर्यटन स्थलों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा, सरकार ने छुट्टा मवेशियों के संरक्षण के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया है।

स्थानीय किसान नानबाबू मौर्य, सोहनलाल और राकेश सिंह ने बताया कि इससे न केवल निराश्रित पशुओं को संरक्षण मिलेगा, बल्कि किसानों को भी राहत मिलेगी, जो फसलों को इन मवेशियों से बचाने में परेशान रहते थे।

भाजपा जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 8 लाख करोड़ रुपए का अभूतपूर्व बजट पेश किया है, जिसमें किसानों, विद्यार्थियों और मध्यम वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगा और आम जनमानस को सकारात्मक लाभ पहुंचाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत इस बजट को लेकर व्यापारियों, किसानों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर