
हल्द्वानी, 11 मार्च (हि.स.)। चोफला चैराहे के पास वर्षों से जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि बरसात के समय चोफला चैराहे के पास नाले का पानी ओवरफ्लो होकर गैर वैशाली और बिठौरिया नंबर 1 कॉलोनी में जलभराव की समस्या पैदा करता था। इस समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसके तहत ढाई सौ मीटर नाले को डाइवर्ट करके चोफला चाैराहे के नाले से जोड़ा जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है। प्रशासन ने इस कार्य में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किए थे। सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई ने बताया कि कुछ लोगों ने इस मामले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन उनकी याचिका निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का अवसर दिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत सात दिन का समय दिया गया।
कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जो लोग अब भी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे, उनके खिलाफ मंगलवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नाले के डाइवर्जन का काम जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता