पानीपत: राजकीय सम्मान के साथ सूबेदार सुनील मालिक का अंतिम संस्कार
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)।पश्चिम बंगाल में डयूटी के दौरान शहीद हुए पानीपत के गांव लाखु बुआना के शहीद सूबेदार सुनील मलिक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को उनके पैतृक गांव लाखु बुआना में किया गया। जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर घर में लाया गया तो पत्नी, बच्चों सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सेना के जवानों ने परिवार को सुनील मालिक के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करवाए। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के युवक हाथों में तिरंगा थामे हुए पहुंचे और हर तरफ सुनील मलिक अमर रहे का जयघोष गूंजता रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, डीएसपी राजवीर सिंह
जिला सैनिक बोर्ड वेलफेयर ऑफिसर राजवीर रामकुमार शामिल थे। सेना के जवानों के साथ ग्रामीणों ने भारत माता और सुनील मलिक अमर रहे के नारे लगाए। सेना के जवानों ने हवा में गोलियां चलाकर साथी को सम्मान दिया। शहीद के भाई रूपल मलिक ने मुखाग्नि दी। सूबेदार सुनील मलिक स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में भर्ती हुए थे। वे वॉलीबाल के नेशनल प्लेयर रहे। आर्मी में भर्ती होने के बाद उनको बॉक्सिंग में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद कई स्थानों पर उनकी पोस्टिंग हुई। वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल में तैनात थे। यहीं पर उनकी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूबेदार सुनील मलिक का बड़ा भाई रूपल मालिक भी सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। तीन साल पहले सुनील के पिता जगदीश का कोरोना के कारण निधन हो गया था।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा