खुसरोबाग में अमरूद की प्रजातियाें के मातृ पौधे बढ़ाए: डॉ वी बी द्विवेदी

प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। खुसरो बाग उद्यान में हुई क्षति के सुधार के लिए विभाग के द्वारा जो भी सहयोग है वह किया जाएगा। मानसून सत्र में मातृ पौधों (कलमी) का रोपण कराया जाए तथा मातृ पौधों के गुणवत्ता में सुधार के लिए खाद उर्वरकों का नियमित अंतराल पर प्रयोग किया जाए। यह बात बुधवार को औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज में बुधवार को पहुंचे उप्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ वी बी द्विवेदी ने कहा।

उन्होंने केंद्र में आयोजित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माली प्रतिभागियों से कहा कि पौधशाला में तैयार हो रहे अमरूद की विभिन्न प्रजातियों की पौधों में सुधार किया जाय। इसके साथ ही मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी ने खुसरो बाग को महाकुंभ अंतर्गत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के कारण उद्यान में हुई क्षति से अवगत कराया। यह जानकारी होते ही निदेशक डॉ वी बी द्विवेदी ने कहा कि उद्यान में हुई क्षति के सुधार के लिए विभाग से जो भी सहयोग है वह किया जाएगा। मानसून सत्र में मातृ पौधों का रोपण कराया जाए तथा मातृ पौधों के गुणवत्ता में सुधार के लिए खाद उर्वरकों का नियमित अंतराल पर प्रयोग किया जाए। अमरूद की अनेकों प्रजातियों का संकलन कर केंद्र की उपयोगिता निरंतर बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मोहन चौधरी के अलावा केंद्र में कार्यरत संदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, अमित सिंह एवं विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर