आईआईटी जम्मू के उन्नत ई-एसडीपी कार्यक्रम
- Neha Gupta
- Mar 23, 2025


जम्मू, 23 मार्च । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्कूल के प्रतिष्ठित संकाय सदस्य डॉ. संजय मोहन ने आईआईटी जम्मू के सप्ताह भर चलने वाले उन्नत ई-एसडीपी कार्यक्रम में एक ज्ञानवर्धक मुख्य भाषण दिया। मेक इन इंडिया को सशक्त बनाना: भारतीय विनिर्माण में उद्यमिता को बढ़ावा देना शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमशीलता प्रतिभा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देकर भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
एसएमवीडीयू प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्र के कार्यवाहक सीईओ के रूप में डॉ. मोहन ने स्टार्टअप को सशक्त बनाने में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी विशेषज्ञता साझा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तकनीकी जानकारी और मार्गदर्शन तक पहुंच से नवोन्मेषी विचारों को स्थायी उद्यमों में बदला जा सकता है। प्रतिभागियों को उन्नत समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा विनिर्माण का भविष्य तकनीक-प्रेमी उद्यमियों को बढ़ावा देने में निहित है। डॉ. मोहन ने उभरते उद्यमियों के लिए आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और सहयोग के अवसर प्रदान करके एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में एसएमवीडीयू जैसे इनक्यूबेशन केंद्रों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।