पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को अधिवक्ता परिषद ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को अधिवक्ता परिषद अवध ने बुधवार को उच्च न्यायायल लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने इस दुखद क्षण में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
अधिवक्ता परिषद अवध की कार्यकारिणी के साथ उच्च न्यायालय इकाई कार्यकारिणी व अनेक अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि संपूर्ण राष्ट्र पूरी एकजुटता के साथ इस कायरतापूर्ण हमले की भर्त्सना व निंदा करता है।
महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि यह हमला न सिर्फ मानवता पर, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शांति के विरुद्ध भी एक क्रूर प्रहार है। सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता परिषद अवध की महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद्र राय, मंत्री सिद्धार्थ शंकर दूबे, कार्यालय प्रभारी आशुतोष शाही, डॉ. पूजा सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, अमित राय, उच्च न्यायालय इकाई की समस्त कार्यकारिणी व अनेक अधिवक्तागण शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण