​रक्षा मंत्री एयरो इंडिया के मद्देनजर राजदूतों के साथ 10 जनवरी को गोलमेज बैठक करेंगे​

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)।​ एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी 'एयरो इंडिया'​ के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ​शुक्रवार को नई दिल्ली में ​राजदूतों ​के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बैठक में उन्हें एयरो इंडिया के प्रमुख कार्यक्रमों के ​बारे में जानकारी दी जाएगी।​ संबंधित देशों के वरिष्ठ​ नेतृत्व को रक्षा मंत्री की ओर से व्यक्तिगत रूप से आ​मंत्रित किया जाएगा।

एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी​ तक कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में होगा। पांच दिवसीय कार्यक्रम में पूर्वावलोकन कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ राउंड-टेबल, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप समारोह, शानदार हवाई प्रदर्शन, इंडिया पैवेलियन से युक्त एक बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र और वैमानिकी कंपनियों का व्यापार मेला ​होगा। ​इस बार की थीम 'द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज' रखी गई है, जिसमें विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के नए मार्ग तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

एयरो इंडिया में वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र में विश्व के अग्रणी उद्योगों से बड़ी संख्या में प्रदर्शक शामिल ​होंगे। ​कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सचिव स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए रास्ते तलाशे जा सकें। मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज सम्मेलन से विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं को भारत में विनिर्माण के लिए उचित मंच मिलने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में वैश्विक सीईओ, घरेलू सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और भारत की प्रमुख निजी रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण कंपनियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भाग लेंगे।

​------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर