प्रतिभा सिंह ने शशिकांत शर्मा के पिता के निधन पर जताया शोक

शिमला, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व संचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शशिकांत शर्मा के पिता श्यामलाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

प्रतिभा सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुख की घड़ी बहुत कठिन है और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति भगवान दे। उन्होंने शशिकांत शर्मा और उनके परिवार के साथ अपनी पूरी संवेदना जताते हुए इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर